Team India Tour of Australia, T20I, ODI and Test squads, Virat Kohli, Rohit Sharma | वन-डे और टी-20 में लोकेश राहुल को उप-कप्तानी मिली; चोटिल रोहित और ईशांत बाहर

Team India Tour of Australia, T20I, ODI and Test squads, Virat Kohli, Rohit Sharma | वन-डे और टी-20 में लोकेश राहुल को उप-कप्तानी मिली; चोटिल रोहित और ईशांत बाहर


नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लोकेश राहुल को टी-20 और वन-डे टीम का उप-कप्तान बनाया गया है।

BCCI ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए सोमवार को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। वन-डे और टी-20 में चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को उप-कप्तान बनाया गया है। टी-20 में ऋषभ पंत की जगह संजू सैमसन को विकेटकीपिंग का जिम्मा दिया गया है। टी-20 और वन-डे में मयंक अग्रवाल को पहली बार टीम में शामिल किया गया है। वहीं, रोहित शर्मा और ईशांत शर्मा को चोट की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है।

आईपीएल में दिल्ली के खिलाफ 5 विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती को भी टी-20 टीम में शामिल किया गया है। टेस्ट में मो. सिराज नया चेहरा हैं। टी-20 और वन-डे टीम में हार्दिक पंड्या की लंबे अरसे बाद वापसी हुई है।

टी-20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडेय, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।

वन-डे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शुभमन गिल, शिखर धवन, केएल राहुल (उपकप्तान, विकेटकीपर), मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर।

टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।

3 वन-डे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम
इंडिया टीम पहले तीन वन-डे मैच की सीरीज 25 से 30 नवंबर के बीच खेलेगी। उसके बाद एडिलेड में 4 से 8 दिसंबर के बीच 3 टी-20 मैच की सीरीज होगी। वहीं टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज एडिलेड में 17 से 21 दिसंबर के बीच होगा। यह भारत का विदेश में पहला डे नाइट मैच है।

मेलबर्न में पारंपरिक बॉक्सिंग डे टेस्ट 26 से 30 दिसंबर तक खेला जाएगा। जबकि तीसरा टेस्ट 7 से 11 जनवरी के बीच सिडनी में खेला जाएगा। अंतिम टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में 15-19 जनवरी के बीच होगा।





Source link