भिंड15 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
मौ पुलिस ने एक युवक को 315 बोर के तीन कट्टों व कारतूसों के साथ दबोचा है। पकड़ा गया आरोपी खुद ही हार में कट्टे बनाता था। पुलिस ने उसकी निशानदेही से कट्टे बनाने का सामान भी जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई शनिवार रात करीब 9.30 बजे की है। मौ थाना प्रभारी पीके चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार की शाम को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि जंगलपुरा गांव के पास एक व्यक्ति थैले में हथियार लिए किसी के इंतजार में खड़ा हुआ है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसकी तलाश की तो एक युवक पुलिस को मिल गया, जिसकी तलाशी ली गई तो उसके थैले से 315 बोर के तीन कट्टे और 315 बोर के तीन राउंड मिले। पकड़े गए युवक ने अपना नाम जुम्मन खान (55) पुत्र शहादत खान निवासी जंगलपुरा बताया। जब पुलिस ने जुम्मन से इन कट्टों के संबंध में पूछताछ की तो उसने बताया कि वह खुद ही इन्हें अपने हार बनाता है। पुलिस ने हार कट्टे बनाने के औजार आदि सामग्री जब्त की।