The young man who was going to see the Goddess was attacked with an ax | देवी दर्शन करने जा रहे युवक पर कुल्हाड़ी से किया हमला

The young man who was going to see the Goddess was attacked with an ax | देवी दर्शन करने जा रहे युवक पर कुल्हाड़ी से किया हमला


दबोह15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बलवीर यादव।

  • रास्ते में पड़ी झालर हटाई तो किया हमला

दबोह नगर में देवी दर्शन के लिए जा रहे एक युवक पर कुछ आरोपियों ने कुल्हाड़ी से हमला करते हुए उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार बलवीर पुत्र चप्पे यादव निवासी वार्ड क्रमांक 2 यादप गली रविवार दोपहर को अपनी पिकअप गाड़ी से बच्चों के साथ मां रणकौशला(रेहकुला देवी मंदिर) मंदिर में दर्शन के लिए जा रहे थे। मंदिर से पहले कुछ दूरी पर रास्ते में मातारानी की झांकी सजी हुई थी।

साथ ही रोड पर सजावट वाली झालर पड़ी हुई थी। जिसको बलवीर सिंह यादव ने एक तरफ करते हुए अपनी गाड़ी मंदिर की तरफ बढ़ा दिया। इस बात से नाराज छोटू, राजेश दोहरे, अजय दोहरे, देवेंद्र दोहरे ने बलवीर का पीछा करते हुए उसको रास्ते में रोक लिया। जिसके बाद सभी आरोपियों ने मारपीट करते हुए बलवीर के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला करते हुए उसको गंभीर रूप से घायल कर दिया।



Source link