Where a crowd of 15 thousand used to gather, only one thousand got entry | स्टेडियम में रावण दहन; जहां 15 हजार की भीड़ जुटती थी, वहां एक हजार को ही एंट्री

Where a crowd of 15 thousand used to gather, only one thousand got entry | स्टेडियम में रावण दहन; जहां 15 हजार की भीड़ जुटती थी, वहां एक हजार को ही एंट्री


बैतूल4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रावण, कुंभकर्ण के पुतलों को भी मास्क पहनाया

  • गोलों में खड़ा किया, कोरोना प्रोटोकॉल के लिए अच्छी पहल

कोरोना प्रोटोकॉल का सख्त और सुरक्षित पालन कराने के लिए प्रशासन ने अच्छी पहल की। यहां लाल बहादुर शास्त्री स्टेडियम में रावण दहन हुआ। हर साल यहां 12 से 15 हजार लोग जुटते थे, लेकिन इस बार प्रशासन ने सिर्फ एक हजार लोगों को ही एंट्री दी। मैदान में दो गज की दूरी पर चूने के गोले बनाए गए थे, इन्हीं में लोगों को खड़ा किया गया।

सभी को मास्क पहनवाए गए। राम, लक्ष्मण, हनुमान का किरदार कर रहे पात्र और रावण-कुंभकर्ण के पुतलों को भी मास्क पहनाया गया, ताकि इन्हें देखकर लोग मास्क पहने रहें। उल्लेखनीय है कि प्रदेश के कुछ शहरों में रविवार को दशहरा मनाया गया, जबकि भोपाल समेत ज्यादातर शहरों में यह सोमवार को मनेगा।



Source link