उधर बीजेपी लगातार कमलनाथ की ओर से इमरती देवी को आइटम कहने पर हमलावर है. (फाइल फोटो)
चुनाव आयोग के संज्ञान में यह मामला आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. आयोग ने कमलनाथ से 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा था.
आयोग ने दिया था नोटिस
चुनाव आयोग के संज्ञान में यह मामला आने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया था. आयोग ने कमलनाथ से 48 घंटे के भीतर जवाब मांगा था. वहीं, कमलनाथ की ओर से पेश किए गए जवाब में यह कहा गया था कि उनका लंबा राजनीतिक अनुभव है और उनकी मंशा आइटम शब्द का इस्तेमाल करने में किसी महिला के सम्मान को ठेस पहुंचाना नहीं था. आयोग ने कमलनाथ के इस जवाब का परीक्षण किया और फिर उसके बाद उन्हें हिदायत जारी की गई.
बीजेपी करा रही कैशउधर बीजेपी लगातार कमलनाथ की ओर से इमरती देवी को आइटम कहने पर हमलावर है. पूरे चुनाव में बीजेपी यह मुद्दा उठा रही है कि कमलनाथ ने एक अनुसूचित जाति वर्ग की महिला का अपमान किया है. कमलनाथ के लिए मुश्किल की बात यह है कि इससे पहले खुद उनके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी भी यह कह चुके हैं कि कमलनाथ को इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए था. हालांकि, कमलनाथ ने इसे राहुल गांधी की निजी राय बताई थी. कमलनाथ अपने बयान पर खेद जरूर जता चुके हैं लेकिन उन्होंने माफी नहीं मांगी है.