कैलाश विजयवर्गीय को मिला नोटिस. (फाइल फोटो)
MP By-Election: भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) द्वारा कमलनाथ और दिग्विजय सिहं को ‘चुन्नू-मुन्नू’ कहने पर चुनाव आयोग (Election Commission of India) ने सख्त कदम उठाया है. चुनाव आयोग ने भाजपा नेता से 48 घंटे के अंदर जवाब मांगा है.
चुनाव आयोग ने कही ये बात
नोटिस के अनुसार इंदौर के सांवेर में 14 अक्टूबर को एक चुनावी सभा में दोनों कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दिया गया बयान आचार संहिता के प्रावधानों का उल्लंघन करने वाला पाया गया है. नोटिस मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त रिपोर्ट पर आधारित है. नोटिस में कहा गया कि आयोग आपको उक्त कथित बयान पर नोटिस प्राप्त होने के 48 घंटे के भीतर आपका रुख स्पष्ट करने के लिए अवसर प्रदान करता है. ऐसा नहीं होने पर भारत निर्वाचन आयोग आगे आपको कोई सूचना दिये बिना निर्णय लेगा.