पत्नी केंडिस के साथ डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर (David Warner) आज यानि 27 अक्टूबर को 34 साल के हो गए हैं हालांकि जन्मदिन पर वह परिवार के साथ नहीं हैं
- News18Hindi
- Last Updated:
October 27, 2020, 2:48 PM IST
पत्नी केंडिस ने लिखा खास मैसेज
वॉर्नर फिलहाल यूएई (UAE) में हैं जहां वह सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के कप्तान के तौर पर आईपीएल (IPL) में खेल रहे हैं. अपने जन्मदिन पर भी वह दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेलने उतरेंगे. वॉर्नर इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर थे. वह लंबे समय से अपने परिवार से दूर हैं. डेविड वॉर्नर की पत्नी केंडिस ने पति के साथ तस्वीरें शेयर करके उन्हें जन्मदिन की बधाई दी. उन्होंने लिखा, ‘आज हमें वॉर्नर का जन्मदिन मनाने का मौका मिल रहा है. मैं आपसे बहुत करती हूं डेविड. तुम्हारे डांस मूव्ज पर लोग सवाल कर सकते हैं लेकिन अपने दोस्तों और परिवार के लिए आपके प्यार पर कभी कोई सवाल नहीं कर सकता. आप सबसे शानदार पिता और पति हैं. आप दुनिया में कही भी हो कुछ भी कर रहे हो आप हमेशा दूसरों को खुद से पहले रखते हैं. आपके पास एक सोने का दिल है जो हर उस जगह रोशनी फैलाता हैं जहां आप जाते हैं. हम लंबे समय से दूर हैं लेकिन जल्द ही साथ होंगे और आपका जन्मदिन मनाएंगे.
डेविड वॉर्नर अपने परिवार के काफी करीब हैं. क्रिकेट से समय मिलते ही डेविड अपने परिवार के साथ समय जरूर बिताते हैं. इनके सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर डालें तो वार्नर के इंस्टाग्राम में पत्नी और बच्चों की ढेरों तस्वीरें मिल जाएंगी. लॉकडाउन में उन्होंने परिवार के साथ कई टिकटॉक वीडियो शेयर की थी.