भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- फैमली प्लानिंग की वजह से हिंदू घट गए, कमलनाथ पर भी साधा निशाना

भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- फैमली प्लानिंग की वजह से हिंदू घट गए, कमलनाथ पर भी साधा निशाना


सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कमलनाथ और दिग्विजय सिंह पर निशाना साधा.

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के छोला दशहरा मैदान में आयोजित विजयदशमी के कार्यक्रम में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) पहुंची.

भोपाल. मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) के छोला दशहरा मैदान में आयोजित विजयदशमी के कार्यक्रम में बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर (Pragya Thakur) पहुंची. भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कमलनाथ दिग्विजय सिंह और महबूबा मुफ्ती जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने फैमिली प्लानिंग की जनता को नसीहत दे डाली. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि कभी किसी नारी को आयटम कह दिया जाता. तरस आता है. उनकी बुद्धि पर. यदि भारतवासी हो तो नारी का सम्मान करना सीखो. जिस नारी का अपमान करने वाले रावण दहन किया जा रहा है. उनका भी रावण के पुतलों की तरह हश्र होगा.

साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मैं कहती हूं समझ जाओ. अपने शब्द वापस नहीं लिये तो तुम्हारा बुरा हश्र होने वाला है. जिन्होंने आयटम कहा वो क्या अपनी पत्नी, बेटी, बहन को भी ऐसे ही शब्द बोलते हैं. उनकी ऐसी संस्कृति है.

दिग्विजय सिंह के बारे में कही यह बात
सांसद ठाकुर ने कहा कि भोपाल की जनता धर्म और अधर्म में भेद कर लेती है. लोकसभा का चुनाव किसी राजनीतिक मुद्दे पर नहीं बल्कि धर्म और अधर्म के बीच में था. भोपाल की जनता ने बता दिया. धर्म की जय हो और अधर्म का नाश किया. भगवा को आतंक कहने वाले लोग उनका यहां से सफाया हो गया. यहां पर धर्म प्रेमी बंधु ही रह सकता है. धर्म पर चलने वाला व्यक्ति यहां राज कर सकता है.मेहबूबा मुफ्ती पर भी साधा निशाना

प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने आते ही 500 वर्षों का कलंक मिटा दिया. उन्होंने भव्य राम मंदिर की शिला रखी. गृह मंत्री अमित शाह बने और धारा 370 हट गई और देश से पीड़ा हट गई. मेहबूबा बोलती है हम तिरंगा नहीं उठाएंगे, लेकिन हम कहते हैं कि देश भक्त आ गए हैं. अब उन्हें देश में रहना होगा तो वंदेमातरम कहना होगा.

हिंदू समाज को दी नसीहत
उन्होंने कहा कि हिंदू सनातनी को अपने बच्चों की रक्षा करनी चाहिए. हमने कहा कि हम दो संतान पैदा करेंगे. हमने कहा कि एक संतान करेंगे और हमने कहा कि अब हम सिर्फ शादी करेंगे तो हिंदू घट गए. शादी के बंधन में बने और देश की आवश्यकता को समझो. खुदा ने मुंह दिया है तो निवाल भी देगा. सचेत नहीं हुए तो जो हम धन उपार्जन कर रहे हैं. इनका उपयोग करने के लिए हमारे बच्चों के पास कुछ नहीं रहेगा. इतिहास कहता है और इतिहास से सीखिए कि हमें सचेत होना चाहिए. पीछे नहीं होना चाहिए. इसलिए हम कहते हैं कि अपने बच्चों को राष्ट्र की भावना सिखाइए. अपने देश के लिए समर्पित होने सिखाइए.





Source link