13 new positives found, figure reached 2335 | 13 नए पाॅजिटिव मिले, आंकड़ा 2335 पर पहुंचा

13 new positives found, figure reached 2335 | 13 नए पाॅजिटिव मिले, आंकड़ा 2335 पर पहुंचा


नीमच15 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • जावद के ग्राम खोर से मिले सबसे ज्यादा 6 कोरोना संक्रमित

कोरोना संक्रमितों की जांच के बाद सोमवार को आई रिपोर्ट में 13 नए मरीज सामने आए। इसके बाद जिले में पॉजिटिव का आंकड़ा 2335 तक पहुंच गया है। नए मरीजों में सबसे ज्यादा जावद के ग्राम खोर के ही 6 मरीज शामिल है। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट हो गई है। वहां लगातार मरीज सामने आने के बाद सैंपलिंग बढ़ाकर मरीजों की कान्ट्रेक्ट हिस्ट्री भी खंगाली जा रही है।

जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा जारी है। सोमवार को भी जिले के जावद क्षेत्र में स्थित ग्राम खोर में कोरोना का ब्लास्ट हुआ है। सोमवार शाम करीब 7.50 बजे रतलाम मेडिकल काॅलेज लैब से कुल 241 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। जिनमें 6 नए पाॅजिटिव मरीज सामने आए है। रिपोर्ट में चौकाने वाली बात यह हैं कि यह सभी 6 पाॅजिटिव ग्राम विक्रम खोर के ही है। जो जिले के बाहर के निवासी है वहां मजदूरी के लिए आए है।

यहां एक साथ 6 पाॅजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधितों की हिस्ट्री खंगालना शुरू कर दिया है। इसके बाद रात करीब 9.39 बजे रैपिड एंटीजन टेस्ट किट से 205 सैंपलों की रिपोर्ट में भी 7 पॉजिटिव आए। जिनमें 2 जिले के बाहर के शामिल है। जिसमें जिले के जन्ननोद रामपुरा, राज कॉलोनी नीमच, नयागांव, बघाना नीमच, स्टाफ कॉलोनी खोर से एक-एक तथा जिले से बाहर मिर्जापुर यूपी व राजस्थान का भी एक-एक मरीज शामिल है।



Source link