26 quintals of 37 kg Dodachura caught in tanker | टैंकर में ले जाते 26 क्विंटल 37 किलो डोडाचूरा पकड़ा

26 quintals of 37 kg Dodachura caught in tanker | टैंकर में ले जाते 26 क्विंटल 37 किलो डोडाचूरा पकड़ा


नीमच17 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
  • केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम ने बस्सी-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर की कार्रवाही, एक गिरफ्तार

मादर्क पदार्थ की तस्करी जिले में बड़े पैमाने पर जारी है। इसे लेकर पुलिस हमेशा कार्रवाई करती है लेकिन इस बार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूराे नीमच की टीम ने राजस्थान के बस्सी-चित्तौड़गढ़ हाईवे पर रविवार देर रात को बड़ी कार्रवाई कर ट्रक के टैंकर में छुपाकर ले जाया जा रहा 26 क्विंटल 37 किलो डोडाचूरा पकड़ा है। इस दौरान मौके से एक आरोपी गिरफ्तार किया है। जिससे डोडाचूरा तस्करी के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात 2.10 बजे मुखबिर की सूचना पर नारकोटिक्स ब्यूराे नीमच की टीम बस्सी-चित्तौड़गढ़ हाईवे पहुंची। जहां टोल नाके पर नाकाबंदी कर टैंकर क्रमांक-आरजे 22 जीए.3279 को रोका लेकिन चालक ने भागने का प्रयास किया। इसके बाद राजस्थान पुलिस के सहयोग से टीम ने टैंकर का पीछाकर उसे बल्दरखा चौराहा पर घेराबंदी कर रोक लिया।

इसके बाद टैंकर की तलाशी ली तो उसमें चेम्बर में रखे 132 कट्टो से कुल 26 क्विंटल37 किलो अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद किया। टीम द्वारा टैंकर और डोडाचूरा जब्त कर चालक श्रवणसिंह पिता चतरसिंह निवासी जोधपुर, राजस्थान को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। मामले की जांच की जा रही है।



Source link