खरगोन/ महेश्वर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जहां फिल्माया था दबंग-3 में शादी का सीन। वहीं होगी वास्तविक शादी।
इस शादी सीजन के साथ पर्यटन स्थलों पर शहनाई गूंजेगी। मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम डेस्टिनेशन वेडिंग व शादी समारोह की प्लानिंग करने वाले दूल्हा-दुल्हन के लिए महेश्वर में नर्मदा घाट पर मंडप सजाएगा। महेश्वर में जहां सलमान खान ने दबंग-3 की शूटिंग की उसी जगह विवाह समारोह में वर-वधू फेरे ले सकेंगे। यहां मंडप व अन्य सरकारी अनुमतियां पर्यटन विभाग लेकर उपलब्ध कराएगा।

लोग इसे पसंद कर रहे हैं। अलग-अलग जगह बुकिंग लगातार मिल रही है। महेश्वर में 8 बुकिंग हो गई है। स्थानीय स्तर पर 6 बुकिंग कन्फर्म की जा रही है। होटल मैनेजर इलियास खान के मुताबिक यहां 32 कक्ष है। विवाह समारोह के अलावा यहां सारी सुविधाएं बुकिंग पर उपलब्ध कराई जाएंगी।
5 जगह बुक 34 शादी
पर्यटन विकास निगम ने इंदौर रीजन के 5 अलग-अलग स्थानों पर 8 होटलों में नवंबर व दिसंबर में 34 शादियों की बुकिंग कर ली है। महाराष्ट्र व गुजरात के अलावा इंदौर सहित आसपास के शहरों के परिवारों ने महेश्वर, मांडू में डेस्टिनेशन वेडिंग प्लान की है। अभी तक की बुकिंग में 2 से 12 लाख रुपए तक का पैकेज मिला है। उज्जैन के रामघाट व महेश्वर घाट पर भी शादियों के दौरान मंडप सजाकर फेरे करवाना चाहेंगे तो हम उसके लिए स्थानीय प्रशासन से अनुमति भी लाकर देंगे।
दो माह में ये तारीखें फुल
26, 27 व 30 नवंबर व दिसंबर में 1, 6, 9, 10 व 11 की बुकिंग हो गई। यह सीजन की 30 प्रतिशत के आसपास है।
- शादी व वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए पर्यटन विभाग अनुमतियां दिलाएगा। रीजन में अच्छा रिस्पांस मिलने से बुकिंग हो रही है।
-अजय कुमार शर्मा, क्षेत्रीय प्रबंधक मप्र पर्यटन विकास निगम इंदौर