मंदसौर18 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
उपचुनाव में सुवासरा सीट से भाजपा प्रत्याशी व प्रदेश सरकार में मंत्री हरदीपसिंह डंग का सोमवार को पुतला जलाया। इसे लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। यह सीतामऊ तहसील के कयामपुर मंडल के गांव खजूरी गौड़ का है। 8 से 10 बच्चे हरदीप का पुतला लेकर नारेबाजी कर रहे हैं। ‘गद्दारों का काम तमाम, जयश्रीराम-जयश्रीराम’ कहकर हरदीप को रावण बताया।