Corona investigation did not happen due to holiday, people expressed their displeasure | छुट्टी होने से नहीं हुई कोरोना जांच, लोगों ने जताई नाराजगी

Corona investigation did not happen due to holiday, people expressed their displeasure | छुट्टी होने से नहीं हुई कोरोना जांच, लोगों ने जताई नाराजगी


सेंधवाएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सिविल अस्पताल में दशहरा पर्व की छुट्टी होने से कोरोना की जांच कराने आए मरीजों को परेशानी हुई। सैंपल लेने वाला स्टाफ छुट्टी पर होने से लोगों के सैंपल नहीं लिए गए। सोमवार को 10 से अधिक मरीज सर्दी-जुकाम होने पर जांच कराने पहुंचे थे। आइसोलेशन वार्ड में मरीजों की थर्मल स्क्रीनिंग व पल्स की जांच की गई। उन्हें सैंपल देने के लिए मंगलवार को बुलाया गया। कोरोना ड्यूटी में लगे स्टाफ की छुट्टी होने पर लोगों ने नाराजगी जताई।



Source link