दुबई: आईपीएल 2020 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद का आमना-सामना है. कुछ देर बाद इस मैच के लिए टॉस होना है. आपको बता दें कि इस सीजन इन दोनों टीमों के बीच खेले गए पिछले मैच में हैदराबाद ने दिल्ली को 16 रनों से पटखनी दी थी.
अगर दिल्ली आज का यह मैच जीतती है, तो वह इस सीजन प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनेगी. ऐसे में इस मुकाबले के लिए दिल्ली और सनराइर्स की टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals Team): श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, एनरिच नोरत्जे, कगिसो रबाडा और तुषार देशपांडे.
सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad Team): डेविड वार्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, राशिद खान, जेसन होल्डर, टी नटराजन, संदीप शर्मा और खलील अहमद.