Good year to come, Corona will be another month | आने वाला साल अच्छा, कोरोना एक माह और रहेगा

Good year to come, Corona will be another month | आने वाला साल अच्छा, कोरोना एक माह और रहेगा


कुकड़ेश्वर20 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

नगर के आमद रोड स्थित जूना शेषावतार मंदिर (खाकर देव) में शारदीय नवरात्रि का पूर्णाहुति हवन रविवार रात को हुआ। सोमवार सुबह खाकरदेव महाराज की पूजा अर्चना कर दोपहर 1 बजे ज्वारा विसर्जन के लिए खाकरदेव महाराज की सवारी मंदिर से निकाली। जो प्रमुख मार्गों से होते हुए सरवर किनारे पहुंची।

जहां मंदिर के पंडा मथुरालाल बिलौदिया ने भविष्यवाणी करते हुए कहा कि अगला वर्ष हर तरह से अच्छा रहेगा। कार्तिक माह में मावठा बारिश होगी। इससे रबी फसल को बहुत फायदा होगा। फसल भी अच्छी आएगी। पौष माह में पाला गिरेगा। भक्तों ने पंडा से कोरोना महामारी पर सवाल किया।

उन्होंने कहा कि इसका असर एक महीने और रहेगा। इसके बाद सवारी वापस मंदिर पहुंची। नवरात्रि के समापन पर मंदिर समिति ने शासन की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए कन्या पूजन किया। बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए और खाकरदेव भगवान के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।



Source link