झाबुआ4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर के बहादुर सागर तालाब के पास बने सर्किट हाउस परिसर में स्थित हनुमान मंदिर की प्रतिमा से सोमवार सुबह छेड़छाड़ की गई। प्रतिमा की आंखें निकालकर कोई ले गया। खबर मिलने पर शहर के हिंदू संगठनों विराेध दर्ज कराया। राजवाड़ा से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां ज्ञापन भी दिया। घटना के बाद पुलिस ने सर्किट हाउस से 100 मीटर दूर कॉलेज के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की इमेज खंगाली।
एक संदिग्ध युवक इसमें दिखा, जिसके कपड़ों पर सिंदूर की तरह लाल रंग दिख रहा था। एक घंटे में उसे पकड़ लिया गया। पुलिस का कहना है, पकड़ा गया युवक तेरसिंह पिता नूरा भील निवासी पिपलिया पारा रोड है। उसके हाथों पर भी सिंदूर लगा हुआ था और कपड़ों पर भी। हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार युवक मानसिक रूप से दिव्यांग है।