सेंधवाएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
छोटे घट्या-पट्या में बने कुंड में माता की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
- दो तिथियां होने से कुछ लोगों ने सोमवार को दी माता को विदाई
दो तिथियां होने से शहर के कुछ मंडलों ने नौ दिन तक माता की आराधना के बाद सोमवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया। कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया गया। मंडल के सदस्य माता की प्रतिमाओं को छोटे घट्या-पट्या ले गए और तालाब के पास बनाए गए दो कुंडों में प्रतिमाएं और पूजन सामग्री विसर्जित की। कुंड छोटे होने से बड़ी प्रतिमाएं विसर्जित करने में परेशानी हुई।
मोतीबाग चौक पर मां वैष्णोदेवी मंडल द्वारा रथ यात्रा निकालकर माता की प्रतिमा को विसर्जित किया जाता था। भक्त रथ को हाथ से खींचकर विसर्जन स्थल ले जाते थे लेकिन इस बार कोरोना गाइडलाइन के चलते कम ही सदस्य माता की प्रतिमा को विसर्जित करने ले गए।