इशांत शर्मा इस साल दूसरी बार चोटिल हुए हैं (फाइल फोटो)
इशांत शर्मा (Ishant Sharma) चोट के चलते आईपीएल (IPL 2020) के इस सीजन में भी सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थे और उसके बाद वह टूर्नामेंट से ही बाहर हो गए थे
- News18Hindi
- Last Updated:
October 26, 2020, 7:22 PM IST
रिपोर्ट के मुताबिक एनसीए ने इस बात पर जोर दिया है कि टेस्ट मैच में गेंदबाजी के लिए इशांत को फिट घोषित करने से पहले उन्हें कम से कम एक अभ्यास मैच खेलने की जरूरत है. इशांत ने 97 टेस्ट मैचों में कुल 297 विकेट लिए हैं और उनके पास कपिल देव के बाद 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले तेज गेंदबाज बनने का मौका है. 2020 में इशांत दूसरी बार चोटिल हुए हैं. इस साल फरवरी में उनके टखने में चोट लग गई थी.
यह भी पढ़ें:
IPL 2020: एमएस धोनी को लेकर इमोशनल हुए युजवेंद्र चहल, कही दिल की बातबेहद खूबसूरत है महान क्रिकेटर इयान बॉथम की 19 साल की पोती, मिस इंग्लैंड बनने के हैं करीब!
सिर्फ एक मैच खेलकर टूर्नामेंट से बाहर हुए इशांत
इशांत आईपीएल के इस सीजन में सिर्फ एक मैच सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के खिलाफ खेले थे. इसके बाद 32 वर्षीय इशांत चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए. इशांत शर्मा ने सात अक्टूबर 2020 को टीम के ट्रेनिंग सत्र के दौरान गेंदबाजी करते हुए पसलियों में दर्द महसूस किया, जिसके बाद की जांच में खुलासा हुआ कि उनकी बाईं पसलियों में चोट है.