IND vs AUS: रोहित और इशांत की चोट ने दिया टीम इंडिया को बड़ा झटका, नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

IND vs AUS: रोहित और इशांत की चोट ने दिया टीम इंडिया को बड़ा झटका, नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया


नई दिल्ली. करीब 9 महीने के लंबे अंतराल के बाद भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) जब मैदान पर उतरेगी तो उसे अपने तीन सीनियर खिलाड़ियों की कमी खल सकती है. ये खिलाड़ी रोहित शर्मा (Rohit Sharma), इशांत शर्मा (Ishant Sharma) और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) हैं. ये तीनों ही खिलाड़ी आईपीएल 2020 (IPL 2020) में खेलते हुए चोटिल हो चुके हैं, जिसका खामियाजा टीम इंडिया (Team India) को भुगतना पड़ेगा. भारतीय टीम (Indian Team) आईपीएल के ठीक बाद ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएगी. बीसीसीआई (BCCI) ने इस दौरे के लिए तीन टीमों (टेस्ट, वनडे, टी20) का ऐलान किया है. रोहित शर्मा, इशांत शर्मा और भुवनेश्वर कुमार को तीन में से किसी टीम में जगह नहीं मिली है.

बीसीसीआई ने सोमवार को भारत की टेस्ट, वनडे और टी20 टीम की घोषणा की. टेस्ट टीम में पृथ्वी शॉ, शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी जैसे युवाओं को शामिल किया गया है. इनके अलावा ऋषभ पंत को भी टीम में मौका दिया गया है. हालांकि, आईपीएल 2020 के खराब प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए उन्हें वनडे और टी20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है.

बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया है कि रोहित शर्मा और इशांत शर्मा को आईपीएल के दौरान चोट लगी है. इस कारण वे टीम में नहीं चुने गए हैं. ट्वीट में कहा गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों की चोट पर नजर रखी जा रही है. उनके फिट होने के बाद ही भारतीय टीम में उनकी वापसी पर निर्णय होगा. भुवनेश्वर की चोट के बारे में कुछ नहीं कहा गया है. ऐसे में संभव है कि उनकी चोट ज्यादा गहरी है या फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनके नाम पर विचार ही नहीं किया गया.

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 4 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी, जिसे जीतने वाले को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) दी जाती है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर यह ट्रॉफी अपने नाम की थी. रोहित शर्मा और इशांत शर्मा की गैरमौजूदगी में ऐसा कर पाना मुश्किल हो सकता है.

टेस्‍ट टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), अजिंक्‍य रहाणे (उप कप्‍तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्‍वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, हनुमा विहारी, शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, ऋषभ  पंत, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्‍मद सिराज.

वनडे टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल (उप कप्‍तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर.

टी20 टीम: विराट कोहली (कप्‍तान), केएल राहुल (उप कप्‍तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्‍मद शमी, दीपक चाहर, वरुण चक्रवर्ती.





Source link