हालांकि इसके बाद हैदराबाद के अभियान की रफ्तार धीमी पड़ गई, वहीं श्रेयस अय्यर की टीम ने कोहराम मचा दिया और अब वह प्लेऑफ के काफी करीब है. एक और जीत दिल्ली को पॉइंट टेबल में टॉप पर पहुंचा देगा. दिल्ली के पास आक्रामक बल्लेबाजी ओर मजबूत गेंदबाजी है. वह किसी एक खिलाड़ी पर निर्भर नहीं हैं क्योंकि अलग अलग समय पर उसके किसी खिलाड़ी ने बेहतर खेल दिखाकर टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचाया है. लेकिन पिछले तीन मैचों में शिखर धवन को छोड़कर दिल्ली के बाकी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया.
वहीं हैदराबाद इस मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मनोबल तोड़ने वाली हार के साथ उतरेगा. उसकी टीम पिछले मैच में 127 रन के छोटे लक्ष्य को हासिल करने में भी नाकाम रही थी. सलामी बल्लेबाज वार्नर और जॉनी बेयरस्टॉ के आउट होने के बाद मैच का पासा पलट गया था. जेसन होल्डर को शामिल करने से हैदराबाद की गेंदबाजी मजबूत हुई है. साथ ही वह निचले क्रम पर रन भी बटोर सकते हैं.
दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन को देखें तो कुछ एक बदलाव की नजर आ सकते हैं.पिछले मैच में दिल्ली ने पृथ्वी शॉ की जगह अजिंक्य रहाणे को मौका दिया था, मगर रहाणे का बल्ला नहीं चल गया था. हैदराबाद के खिलाफ दिल्ली एक बार फिर शॉ को मैदान पर उतार सकती है.
यह भी पढ़ें:
हरभजन सिंह ने BCCI सेलेक्टर्स पर उठाए सवाल, साथी खिलाड़ी का नाम शामिल न होने से हैं नाराज
IPL: 41 साल के क्रिस गेल ने बताया, आखिर वो कब लेंगे क्रिकेट से रिटायरमेंट?
दिल्ली कैपिटल्स की ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ/अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, तुषार देशपांडे//हर्षल पटेल, एनरिच नॉर्किया
सनराइजर्स हैदराबाद की ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन:
डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद/ अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान, खलील अहमद /बासिल थम्पी, टी नटराजन, संदीप शर्मा