इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बदमाशों द्वारा मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
- परदेशीपुरा क्षेत्र के सर्वहारा नगर के रहने वालों पीड़ित ने डीआईजी ऑफिस पहुंचकर न्याय मांगा
- मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद, पीड़ित बोला- मैं ही नहीं पूरा क्षेत्र इनसे परेशान है
परदेशीपुरा क्षेत्र में अवैध वसूली और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। गुंड़ों ने शराब पीने के लिए रुपए नहीं देने पर एक व्यक्ति को पीटा। इतनी ही नहीं उसकी बेटी को भी मारा। लोगों ने बीचबचाव किया तो बदमाश जाते-जाते आगे से रुपए देने का मना करने पर जान से मारने की धमकी दे गए। पीड़ित का कहना है कि मुझे ही नहीं मेरी बेटी को भी उन्होंने पीटा। इनसे मैं ही नहीं पूरा क्षेत्र परेशान हैं। पीड़ित ने डीआईजी ऑफ़िस में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई। मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
सर्वहारा नगर में रहने वाले राजेश ने पुलिस को की शिकायत में बताया कि रात करीब साढ़े 9 बजे गली में भंडारा चल रहा था। इसी दौरान क्षेत्र का ही सूरज मराठा मेरे घर पर आया और शराब पीने के लिए मुझसे 500 रुपए की मांग की। मैंने रुपए देने से मना किया तो वह गालियां बकने लगा। मैंने गाली देने से मना किया तो उसने सूरज के अन्य साथी शाहरुख, लल्ला और अन्य साथी आ गए। ये मेरे साथ मारपीट करने लगे। इस पर भंडारे में मौजूद लोगों ने मुझे बचाया। बदमाशों ने जाते-जाते धमकी दी कि यदि अब रुपए देने से मना किया तो जान से मार देंगे।
पीड़ित राजेश ने बताया कि साेमवार रात काे क्षेत्र का गुंड़ा अवैध वसूली के लिए घर पर आया था। चाकू और तलवार लिए इन गुंडों ने रुपए मांगते हुए पहले गाड़ियाें पर लात मारी। मेरी बेटी की हाल ही में डिलेवरी हुई है, उस पर भी इन्होंने हाथ उठाया। इन गुंडों से पूरा मोहल्ला परेशान है। एक गुंडा खजराना में रहता है, दूसरा एरोड्रम में जबकि एक क्षेत्र का ही रहने वाला है। गुड़ा सूरज नशे की गोली बेचता है। ये खुद भी नशीले पदार्थ का सेवन करते हैं और क्षेत्र में दहशत फैलाते हैं। हमने डायल 100 पर 100 डायल कर दिया, लेकिन रात से अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वे अभी भी मोहल्ले में खुलेआम घूम रहे हैं। वे पुलिस के सामने ही चाकू लेकर खड़े थे। सीसीटीवी कैमरे में मारपीट का पूरा घटनाक्रम कैद हो गया है। जांच अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि राजेश ने शिकायत दर्ज करवाई है कि लल्ला, शाहरुख, सूरज मराठा और एक अन्य ने भंडारे में रुपए मांगने की बात पर विवाद किया। चाकू दिखाकर रुपए मांगे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में लिया है। इन पर पहले भी मामले दर्ज हैं।