Mandeep singh said after match- My father always used to tell me to remain not out in every game. | KXIP के ओपनर बोले- पापा कहते थे कि 100 बनाओ या 200, पर आउट मत होना

Mandeep singh said after match- My father always used to tell me to remain not out in every game. | KXIP के ओपनर बोले- पापा कहते थे कि 100 बनाओ या 200, पर आउट मत होना


शारजाह17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैच में फिफ्टी लगाने के बाद मनदीप सिंह ने अपने पिता को इमोशनल ट्रिब्यूट दिया।

IPL के 13वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ किंग्स इलेवन पंजाब के मनदीप सिंह ने मैच विनिंग पारी खेली। उन्होंने लीग में अपनी 6वीं फिफ्टी लगाई। मैच के बाद मनदीप ने कहा कि उनके पिता हमेशा उन्हें अंत तक बल्लेबाजी करने और मैच जीता कर लाने के लिए प्रेरित करते थे। वे कहते थे कि 100 रन बनाओ या 200, पर आउट मत हो। मनदीप ने यह इनिंग्स अपने दिवंगत पिता हरदेव सिंह को डेडिकेट की।

ये पारी मेरे लिए खास : मनदीप

मनदीप ने कहा, ‘मेरे पिता मुझे हमेशा नॉट आउट रहने को कहा करते थे। पिछले मैच में मैं जल्दी रन बनाने के चक्कर में आउट हो गया था। ये पारी मेरे लिए खास है, क्योंकि मैं नॉट आउट रहा।’

मैच से पहले कप्तान से की बात : मनदीप

मनदीप ने कहा, ‘इस मैच से पहले मैंने लोकेश राहुल से बात भी की। मैंने उनसे कहा कि अगर मैं अपना नैचुरल गेम खेलता हूं, तो मुझे विश्वास है कि मैं अपनी टीम को जीत दिला सकूंगा।’

गेल ने भी फील्ड पर मुझे सपोर्ट किया : मनदीप

मनदीप ने कहा, ‘राहुल मेरी बातों से सहमत दिखे और उन्होंने मुझे काफी सपोर्ट किया। मैं आज की बैटिंग के बाद काफी खुश हूं।’ मनदीप ने बताया कि गेल ने भी उन्हें अंत तक बैटिंग करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा, ‘गेल काफी अच्छे हैं और हमलोग अगले मैच को लेकर काफी उत्साहित हैं।’ एक्टर सुनील शेट्‌टी ने भी मनदीप की पारी को सराहा।

23 अक्टूबर को हुआ था मनदीप के पिता का निधन

बता दें कि मनदीप के पिता हरदेव सिंह पिछले लंबे समय से दिल की बीमारी से पीड़ित थे। बीते दिनों मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उनका ऑप्रेशन भी किया गया था। लेकिन शुक्रवार रात उनकी काफी बिगड़ गई थी, जिसके बाद उनका देहांत हो गया।



Source link