Passenger dialogue program for awareness | जागरुकता के लिए पैसेंजर संवाद कार्यक्रम

Passenger dialogue program for awareness | जागरुकता के लिए पैसेंजर संवाद कार्यक्रम


रतलाम15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेलवे और आरपीएफ द्वारा उपलब्ध कराए टोल फ्री नंबर 182, 1098, 1090 के प्रति यात्रियों को जागरूक करने के लिए सोमवार को आरपीएफ ने पैसेंजर संवाद कार्यक्रम किया। प्लेटफॉर्म चार पर हुए कार्यक्रम में हरिद्वार-बलसाड़ ट्रेन से उतरे यात्रियों से स्टेशन मैनेजर विजय सिंह सिसौदिया, आरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट श्री कुमार ने बात कर हेल्पलाइन नंबर और वे कैसे काम करते हैं, उसकी जानकारी दी।



Source link