Robbery absconding for 11 years arrested | डकैती का 11 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार

Robbery absconding for 11 years arrested | डकैती का 11 साल से फरार वारंटी गिरफ्तार


आष्टा6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

थाना पार्वती पुलिस ने डकैती के अपराध में 2009 से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को झाबुआ के उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। थाना प्रभारी प्रवीण जाधव ने बताया कि 2009 के डकैती के अपराध में फरार चल रहे आरोपी सोहन पुत्र सौबाल भील उम्र 34 साल निवासी फालिया थाना काली देवी जिला झाबुआ को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी के समक्ष पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी प्रवीण जाधव, प्रधान आरक्षक जगदीश, विजय सिंह, आरक्षक बाबूलाल, अनिल, अरूण, जितेंद्र, संतोष, रामप्रसाद की भूमिका रही।



Source link