Top seed Zverev won his second title within a week | टॉप सीड ज्वेरेव ने एक हफ्ते के भीतर अपना दूसरा टाइटल जीता

Top seed Zverev won his second title within a week | टॉप सीड ज्वेरेव ने एक हफ्ते के भीतर अपना दूसरा टाइटल जीता


कोलोन (जर्मनी)20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने पिछले हफ्ते कोलोन ओपन जीता था

जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने एक हफ्ते के भीतर दूसरा टाइटल जीत लिया। टॉप सीड ज्वेरेव ने कोलोन चैंपियनशिप में अर्जेंटीना के डिएगो श्वार्ट्जमैन को 6-2, 6-1 से हराया। वर्ल्ड नंबर-7 ज्वेरेव ने सिर्फ एक घंटे 11 मिनट में खिताबी मुकाबला जीत लिया। यह उनके करिअर का 13वां एटीपी टाइटल है। ज्वेरेव ने पिछले हफ्ते कोलोन ओपन का खिताब भी जीता था। वहीं, एंटवर्प में यूरोपियन ओपन में फ्रांस के यूगो हंबर्ट चैंपियन बने। हंबर्ट ने एलेक्स डि मिनॉर को 6-1, 7-6 से मात दी।

ओस्त्रावा में सबालेंका ने डबल टाइटल जीता

बेलारूस की आर्यना सबालेंका ओस्त्रावा ओपन में सिंगल्स और डबल्स दोनों में चैंपियन बनीं। तीसरी सीड सबालेंका ने अपने ही देश की विक्टोरिया अजारेंका को 6-2, 6-2 से हराया। वहीं, डबल्स में जर्मनी की एलाइज मर्टेंस के साथ कनाडा की गेब्रिएला डाब्रोस्की और ब्राजील की लुइसा स्टीफानी को हराया।



Source link