आमने-सामने से दो कार टकराईं, दंपती की कार का स्टेयरिंग उखड़कर ऊपर आ गया, मेडिकल संचालक की मौत

आमने-सामने से दो कार टकराईं, दंपती की कार का स्टेयरिंग उखड़कर ऊपर आ गया, मेडिकल संचालक की मौत





किशनगंज थाने के सामने मंगलवार रात 11.30 बजे दो कार में आमने-सामने की टक्कर हो गई। एक में चार युवक और दूसरी में पति-पत्नी थे। हादसे में पति की मौत हो गई, जबकि पत्नी की हालत गंभीर है। वहीं दूसरी कार में पीछे बैठे दो युवक हादसे के बाद भाग गए, जबकि ड्राइवर और पास में बैठा युवक घायल हैं। ड्राइवर नशे में था। बताया जा रहा है कि एक्सयूवी की स्पीड 120 से ज्यादा थी।

परस्पर नगर में रहने वाले दंपती नंदकिशोर पाटीदार (41) और उनकी पत्नी कार्यक्रम में रिश्तेदार के यहां धामनोद गए थे। लौटते समय उनके साथ कोदरिया में रहने वाले भाई भी थे। उन्हें छोड़कर जब ये इंदौर आ रहे थे, तभी थाने के सामने एक्सयूवी 300 कार (एमपी 09डब्ल्यूबी 8984) ने इतनी तेज टक्कर मारी कि इनकी कार उलटी दिशा में पलट गई। एक्सयूवी इंदौर से महू जा रही थी।

नंद किशोर की कार का स्टीयरिंग उखड़कर ऊपर आ गया

टक्कर इतनी जोर की थी कि नंदकिशोर की कार का स्टेयरिंग उखड़कर ऊपर आ गया। लोगों ने सभी घायलों को अलग-अलग अस्पताल पहुंचाया। जहां चोइथराम अस्पताल में नंदकिशोर को मृत घोषित कर दिया गया। नंदकिशोर की भंवरकुआं में मेडिकल शॉप है। उनके परिवार में 15 साल का बेटा और 21 साल की बेटी है। बेटा 12वीं में पढ़ता है और बेटी बीएससी फाइनल इयर कर रही है। बड़े भाई सेना के रिटायर्ड मेजर डॉक्टर हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


पुलिस के अनुसार एसयूवी की चपेट में बाइक सवार दो युवक भी आ गए थे।



Source link