ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
पूर्व सीएम व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) के बीजेपी प्रत्याशी व पूर्व मंत्री इमरती देवी (Imarti Devi) पर बयान को लेकर सियासत थमी नहीं है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 28, 2020, 2:08 PM IST
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि इमरती देवी पर बयान कि बाद कमलनाथ की प्रतिक्रिया समझ से परे है. बयान के बाद बचाव में कमलनाथ ने कहा कि वह (इमरती देवी) का नाम भूल गए हैं, जो आपके मंत्रिमंडल में था, उसका नाम आप कैसे भूल सकते हैं? क्योंकि वह एक महिला है, दलित है? क्या यह उनकी और कांग्रेस की महिलाओं के बारे में सोच है? वह घमंड से भरे हैं और मध्य प्रदेश के लोग इसे तोड़ देंगे.
भ्रष्टाचार का अड्डा
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 15 महीने की कमलनाथ सरकार पर निशाना साधा. सिंधिया ने कहा कि ‘वह भ्रष्टाचार की सरकार थी. केवल पैसे के आधार पर काम किया जा रहा था. कमलाथ ने वल्लभ भवन को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था. कमलनाथ सरकार ने जनता से किए गए वादों की पूरी अवहेलना की थी.’ बता दें कि मध्य प्रदेश में ज्योतिरादित्या सिंधिया और कमलनाथ के बीच आपसी विवाद के बाद सिंधिया ने अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस छोड़ दिया. इसके बाद सरकार गिर गई और अब उन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं.