इस खिलाड़ी पर आईसीसी ने लगाया था एक साल का बैन, अब जबर्दस्त स्वागत की तैयारी

इस खिलाड़ी पर आईसीसी ने लगाया था एक साल का बैन, अब जबर्दस्त स्वागत की तैयारी


शाकिब अल हसन से गुरुवार को बैन खत्म होगा

शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का बैन गुरुवार को खत्म होगा, भ्रष्टाचार रोधी रोधी नियम का किया था उल्लंघन

नई दिल्ली. बांग्लादेश क्रिकेट टीम भ्रष्टाचार रोधी रोधी नियम के उल्लंघन के दोषी पाये जाने के बाद एक साल की सजा पूरा करने जा रहे ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का स्वागत करने के लिए तैयार है. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की भ्रष्टाचार रोधी इकाई ने एक भारतीय सट्टेबाज से संपर्क किये जाने की सूचना नहीं देने पर शाकिब पर 29 अक्टूबर 2019 को दो साल का प्रतिबंध लगाया था जिसमें से एक साथ निलंबित प्रतिबंध था. उनका यह प्रतिबंध गुरुवार को पूरा हो जाएगा.

शाकिब ने मानी थी गलती
शाकिब (Shakib Al Hasan) ने इसके बाद कई बार स्वीकार किया कि अधिकारियों को सूचना नहीं देने में उनसे गलती हुई. बांग्लादेश के टी20 टीम के कप्तान माहमुदुल्लाह ने कहा कि टीम ड्रेसिंग रूम में शाकिब के स्वागत का इंतजार कर रही है.

महमुदुल्लाह ने कहा, ‘हमारा खिलाड़ी वापस आ रहा है.’ ईएसपीनक्रिकइंफो के मुताबिक उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि शाकिब इतने वर्षों से बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं. हम सभी ड्रेसिंग रूम में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.’ उन्होंने कहा, ‘यह जानकर अच्छा लग रहा है कि हम उसे देख सकते हैं, उससे बात कर सकते हैं और उसके साथ समय बिता सकते हैं.’शाकिब अल हसन अभी अमेरिका में हैं और अगले महीने उनके बांग्लादेश लौटने की संभावना है. शाकिब के साथ पिछले 13 वर्षों से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे महमुदुल्लाह ने कहा, ‘ शाकिब एक चैंपियन खिलाड़ी हैं. मुझे लगता है कि उसे फिर से लय हासिल करने में देर नहीं लगेगी. मुझे विश्वास है कि क्रिकेट के मैदान में उतरते ही वह इसे वापस पा लेंगे.’

IPL 2020: छुट्टी मनाना चाहती हैं दीपिका पल्लीकल, फैंस बोले-दिनेश कार्तिक को जरूरत है

बांग्लादेशी टीम में वापसी के लिए घरेलू क्रिकेट खेलेंगे शाकिब
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल आबेदीन ने कहा कि शाकिब घरेलू क्रिकेट के जरिये राष्ट्रीय टीम में वापसी करेंगे. उन्होने कहा, ‘हमारा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मैदान पर वापस आ रहा है. उसे अब घरेलू टूर्नामेंट के लिए खुद को तैयार करना होगा क्योंकि हमें अभी कोई अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला नहीं खेलनी है.’





Source link