रतलामएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
केंद्र सरकार द्वारा प्याज की स्टॉक लिमिट तय करने का असर मंगलवार को प्याज के दाम पर हुआ है और प्याज के दाम गिरना शुरू हो गए हैं। थोक मंडी में प्याज के दाम 35 से 50 रुपए प्रति किलो रहे। जबकि इसके पहले थोक भाव 67 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए थे। इधर फुटकर बाजार में प्याज अभी भी 60 से 80 रुपए प्रतिकिलो ही बिक रहा है। इससे ग्राहकों तक राहत नहीं पहुंच पाई।
अष्टमी, नवमी व दशहरे की छुट्टी के बाद मंडी खुली तो प्याज के भाव में गिरावट आई और प्याज के अधिकतम भाव 50 रुपए प्रति किलो पहुंच गए। केंद्र सरकार ने थोक और खुदरा व्यापारियों के लिए अलग-अलग स्टॉक लिमिट तय की है जिससे भाव गिरे हैं। ये स्टॉक लिमिट 31 दिसंबर तक लागू रहेगी।
आगे प्याज के दाम गिरने की संभावन अब कम :- मंडी व्यापारी मोहनलाल मुरलीवाला ने बताया सरकार द्वारा स्टॉक लिमिट लगाने से प्याज के भाव गिरे हैं लेकिन आगे दाम में गिरावट की संभावना कम ही लग रही है। मंडी में 13,872 कट्टे की आवक रही।