खंडवा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- कलेक्टर ने अधिकारियों को बैठक में निर्देश दिए
मांधाता क्षेत्र में उपचुनाव की प्रक्रिया जारी है। इस दौरान आचार संहिता उल्लंघन व अन्य तरह की प्राप्त शिकायतों का तत्काल निराकरण कर वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित करें। यदि कोई अधिकारी कर्मचारी आचार संहिता का उल्लंघन करता है तो उसे तत्काल निर्वाचन क्षेत्र में उसके मुख्यालय से हटाकर जिला मुख्यालय पर अटैच कर उसके स्थान पर अन्य कर्मचारी को तत्काल भेजा जाए। यह निर्देश कलेक्टर अनय द्विवेदी ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। उन्होंने मांधाता क्षेत्र के मोबाइल नेटवर्क विहीन क्षेत्र शेडो एरिया में स्थित मतदान केन्द्रों पर मतदान व अन्य जानकारी के लिए वायरलेस सेट की व्यवस्था करने के लिए कहा। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को मतदान केन्द्रों पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मतदाताओं की संख्या से अधिक मात्रा में फेस मास्क व अन्य सामग्री की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि मतदान के दिन सेक्टर अधिकारियों के साथ ईव्हीएम मशीन सुधारने के लिए प्रशिक्षित एक-एक कर्मचारी को भी भेजा जाए ताकि कहीं से भी ईव्हीएम मशीन खराब होने की सूचना आने पर तत्काल मशीन सुधरवाई जा सके। बैठक में अपर कलेक्टर नंदा भलावे व एसडीएम हरसूद डॉ. परीक्षित झाडे सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।