भिंड26 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बैठक में मंचासीन ओपीएस भदाैरिया सहित अन्य।
भारतीय जनता पार्टी ने कभी भी जाति-धर्म के नाम पर राजनीति नहीं की है, बल्कि प्रदेश के विकास के लिए काम किया है। यह बात मंगलवार को अडोखर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान भाजपा प्रत्याशी ओपीएस भदौरिया ने मौजूद लोगों से कही।उन्होंने कहा कि 15 साल बाद कांग्रेस सत्ता में आई थी।
सत्ता में आने पर कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के विकास के लिए नहीं बल्कि खुद के विकास के लिए काम किया। राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को वचन पत्र के वादे पूरे करने के लिए कई बार कहा, लेकिन सत्ता के नशे में चूर कमलाथ को जनता की नहीं खुद के विकास की चिंता थी। इसी क्रम में सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया ने कहा कि कांग्रेस उन लोगों को गद्दार कह रही है, जिन्होंने इस्तीफे दिए।
वास्तव में गद्दार तो कांग्रेस है, जिसने कर्जमाफी, बेरोजगारी भत्ते के नाम पर प्रदेश की जनता को धोखा दिया। इस मौके पर पूर्व विधायक रसाल सिंह, पूर्व विधायक राकेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष नाथू सिंह गुर्जर, डॉ.अवधेश प्रताप सिंह, अवधेश सिंह, सुरेंद्र सिंह जादौन, कोक सिंह सिकरवार, नरोत्तम सिंह, गोविंद सिंह आदि मौजूद रहे।