सीएम शिवराज सिंह चौहान. फाइल फोटो.
MP Assembly By-election 2020: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र की चुनावी सभा में कांग्रेस के ऊपर जमकर किया हमला. मध्य प्रदेश में उपचुनाव की सरगर्मी के बीच नेताओं की बयानबाजियों का दौर खूब चल रहा है.
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चीन पर बयान देते हुए कहा कि चीन की मजाल नहीं है कि भारत को आंख दिखा सके. चीन ने एक हरकत की तो भारतीयन जवानों ने उनके सैनिकों का सिर मरोड़कर वापस चीन में फेंक दिया. ये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की कार्यकुशलता की ही देन है. सीएम चौहान ने व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने की प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए इसे व्यापार बोर्ड के माध्यम से दूर करने की बात कही.
Earlier tiny nations use to challenge us & ex-PMs never reacted. But today if China dares to set its eyes on our borders, our soldiers have broken necks of their soldiers & thrown them back. Now China doesn’t have courage to show us eyes: Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chouhan pic.twitter.com/DeKgg08TOM
— ANI (@ANI) October 28, 2020
कांग्रेस रोती है रोना
सीएम शिवराज ने कहा कि कमलनाथ हमेशा पैसों की कमी का रोना रोते रहे. यदि पैसों का रोना रोते रहे तो काहे के मुख्यमंत्री? प्रदेश को कांग्रेस ने 15 माह में तबाह और बर्बाद कर दिया. प्रदेश में भाजपा सरकार बनाने में बिसाहूलाल सिंह का महत्वपूर्ण योगदान है. मैं जनता को प्रणाम करता हूं तो यह भी कांग्रेस को पसंद नहीं आता. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने प्रदेश को पन्द्रह माह पीछे पहुंचा दिया, जनता त्राहि त्राहि कर उठी.