Dust blowing on the decaying road | खस्ताहाल रोड पर उड़ रही धूल

Dust blowing on the decaying road | खस्ताहाल रोड पर उड़ रही धूल


खंडवा3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रेलवे गेट से तहसील की ओर मंडावी चौराहे तक रोड का निर्माण नहीं किया जा रहा है। इस कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड पर जगह-जगह धूल उड़ रही है। ऐसे में यहां से आवाजाही मुश्किल हो गई है। लोगों की आंखों में धूल घुस रही है। सबसे ज्यादा परेशानी वाहन चालकों को झेलना पड़ रही है। यह रोड करीब 1.98 करोड़ की लागत से बनना है लेकिन अब तक इसकी वन विभाग से एनओसी नहीं मिली है। इसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है।



Source link