Homeless people made a place to tie cattle, left cattle open due to natural disaster | प्राकृतिक आपदा से बेघर हुए लोगों ने पशु बांधने के स्थान को ही बनाया आशियाना, मवेशियों को खुला छोड़ा

Homeless people made a place to tie cattle, left cattle open due to natural disaster | प्राकृतिक आपदा से बेघर हुए लोगों ने पशु बांधने के स्थान को ही बनाया आशियाना, मवेशियों को खुला छोड़ा


मौ14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हारपुरा मोहल्ले में रामलीला भवन के पास रहने वाले पीड़ित लोगों के लिए आवास की व्यवस्था नहीं किए जाने से वे पिछले 14 दिनों से सड़क पर परिवार सहित रह रहे थे। लेकिन मंगलवार को पीडित लोगों ने सड़क पर रखी गृहस्थी को उठाकर मवेशियों के गौड़े (मवेशी बांधने का स्थान) में रख ली। गौरतलब है कि रामलीला भवन के पास 12 अक्टूबर को भूस्खलन होने से 45 मकानों में दरारें आ गई थी,जिसमें से कुछ मकान पूरी तरह से जर्जर हो गए थे।

जिसके बाद पीड़ित सड़क पर रहने लगे थे। इसके साथ ही उन्होंने धरना भी शुरू किया, लेकिन प्रशासन ने स्थाई आवास की 14 दिन तक कोई व्यवस्था नहीं की गई तो मजबूर होकर बेघरों ने अपने मवेशियों के गौड़ों को अपना आवास बना लिया और पशुओं को खुला छोड़ दिया है। प्रशासन की बेरुखी से लोगों में आक्रोश है।



Source link