टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले आई बड़ी खबर
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट में दर्शकों को स्टेडियम में बुलाने की तैयारी में हैं. भारतीय टीम इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 10 नवंबर को होने वाले फाइनल के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 28, 2020, 2:40 PM IST
मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में आएंगे दर्शक
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ हॉकले ने कहा कि बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में दर्शकों को आने की अनुमति दी जा सकती है. इसके बोर्ड विक्टोरिया की प्रांतीय सरकार के साथ मिलकर काम रहा है. उन्होंने कहा, ‘हम इस मैच के लिये दर्शकों की उपस्थिति को लेकर विक्टोरिया सरकार और मेलबर्न क्रिकेट क्लब के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.’ कहा जा रहा है कि मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले बॉक्सिंग डे मैच में एक चौथाई दर्शक क्षमता यानि 25 हजार लोगों को स्टेडियम में आने की इजाजत दी सकती है. बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिये खेली जाने वाली टेस्ट शृंखला की शुरुआत 17 दिसंबर को एडिलेड ओवल में दिन रात्रि टेस्ट मैच से होगी. इसके बाद के मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (26 दिसंबर से), सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (सात जनवरी से) और ब्रिस्बेन के गाबा (15 जनवरी से) में खेले जाएंगे. इससे पहले सीमित ओवरों की शृंखला होगी.
IND vs AUS: शानदार प्रदर्शन के बावजूद सूर्यकुमार यादव को नहीं मिली टीम में जगह, हरभजन ने किया रिएक्टइंडिया ए भी खेलेगी ऑस्ट्रेलिया में सीरीज
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के मांग के अनुरूप मेलबर्न में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच और सिडनी में नये साल के टेस्ट मैच के बीच एक सप्ताह का अंतर रखा गया है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने मीडिया को जारी विज्ञप्ति में कहा, ‘भारतीय टीम 12 नवंबर को सिडनी पहुंचेगी. टीम 27 नवंबर को इस दौरे के पहले मैच से पूर्व सिडनी में पृथकवास पर रहेगी.’ इसमें कहा गया है, ‘क्रिकेट आस्ट्रेलिया टेस्ट शृंखला से पहले अभ्यास मैचों की तिथियों की पुष्टि करता है. भारत छह से आठ दिसंबर के बीच ड्रमोयन ओवल (न्यू साउथ वेल्स) में ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ मैच खेलेगा और फिर ऑस्ट्रेलिया ‘ए’ के खिलाफ ही सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 11 से 13 दिसंबर तक दिन रात्रि मैच खेलेगा.’