Indore news More than 100 old Peepal tree fell, 14 vehicles and three people buried | 100 साल से ज्यादा पुराना पीपल का पेड़ गिरा 14 गाड़ियां और तीन लोग दबे, एक युवक को आई ज्यादा चोट

Indore news More than 100 old Peepal tree fell, 14 vehicles and three people buried | 100 साल से ज्यादा पुराना पीपल का पेड़ गिरा 14 गाड़ियां और तीन लोग दबे, एक युवक को आई ज्यादा चोट


इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अचानक गिरे पेड़ के नीचे खड़ी चार कारें दब गईं।

रानीपुरा में छोगालाल उस्ताद मार्ग पर बुधवार को 100 साल से पुराना पीपल का पेड़ धराशाही हो गया। पेड़ झुकने की रहवासियों ने निगम को शिकायत भी की थी, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। दोपहर में अचानक पेड़ धराशायी हो गया, जिसके चपेट में 14 गाड़ियां और तीन लोग आ गए। इसमें से एक युवक को कंधे में ज्यादा चोट आई है।

हादसे में तीन लोग दबकर घायल हो गए।

हादसे में तीन लोग दबकर घायल हो गए।

रहवासियों का कहना है कि जिस समय पेड़ गिरा बाजार में अच्छी खासी चहल-पहल थी। पेड़ के नीचे ही चार कारें और करीब 10 दो पहिया वाहन खड़े थे, वहीं, खरीदी करने आने वाले भी इसी के नीचे से गुजर रहे थे। अचानक पेड़ गिरा गाड़ियां दब गईं। वहीं पेड़ की टहनियों की चपेट में तीन दो युवक और एक नाबालिग आ गया। उनकी चीख सुन लोग तत्काल दौड़े और उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल भिजवाया। उनमें से एक का कंधा फ्रैक्चर हो गया है। घटना के एक से डेढ़ घंटे बाद निगम के उद्यान विभाग का अमला पहुंचा। इसके बाद पेड़ को काटकर हटाने का काम शुरू हुआ।



Source link