बुधवार को मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने सामने होगी (फाइल फोटो )
आईपीएल (IPL 2020) के 48वें मुकाबले में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) में से जो टीम जीतेगी, वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी
- News18Hindi
- Last Updated:
October 28, 2020, 1:41 PM IST
मुंबई की बात करें तो स्टार से सजी बल्लेबाजी ताकत के अलावा उसकी गेंदबाजी भी शानदार है. ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह दोनों ने मिलकर कुल 33 विकेट लिए हैं. वहीं राहुल चाहर और क्रुणाल पंड्या दोनों रन रोकने में सफल रहे. मुंबई की तरह बैंगलोर ने भी इस सीजन में अभी तक शानदार प्रदर्शन किया. आरसीबी अभी तीसरे नंबर पर है. युवा खिलाड़ी देवदत्त पडिक्कल और वाशिंगटन सुंदर ने अपनी काबिलियत दिखाई.
अगर दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन की बात करें तो मुंबई के नियमित कप्तान रोहित शर्मा की चोट चिंता का विषय है और उनका बुधवार को खेलना नामुमकिन सा लग रहा है. वहीं बैंगलोर के लिए नवदीप सैनी की चोट चिंता बनी हुई है.
यह भी पढ़ें : RCB vs MI Dream 11 Team-Prediction: इन 11 खिलाड़ियों को आप अपनी टीम में दे सकते हैं मौका?
RCB vs MI: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम मुंबई इंडियंस की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग Hotstar और Star Network पर
मुंबई इंडियंस की ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डिकॉक, सौरभ तिवारी, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, कायरन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, राहुल चाहर, जेम्स पैटिंसन, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ये हो सकती है संभावित प्लेइंग इलेवन:
देवदत्त पडिक्कल, एरोन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह, इसरु उडाना, क्रिस मॉरिस, युजवेंद्र चहल, वाशिंगटन सुंदर, उमेश यादव/मोहम्मद सिराज