Memorandum submitted to SDM in the name of the President | राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

Memorandum submitted to SDM in the name of the President | राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा


रतलामएक दिन पहले

  • कॉपी लिंक

फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा पेगम्बर-ए-इस्लाम की शान में और इस्लाम के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने के मामले में मंगलवार को सीरत कमेटी, सुन्नी सीरत कमेटी ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन एसडीएम राहुल धोटे को सौंपा। इसमें बताया कि हालही में फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा की टिप्पणी से मुस्लिम समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने ज्ञापन देकर फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा जब तक माफी न मांगी जाए, तब तक उनसे राजनैतिक आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक संबंध समाप्त करने की मांग की। फ्रांस से आयात होने वाले उत्पादकों पर रोक लगाने की बात कही। ज्ञापन का वाचन सैय्यद शफाअत रसूल ने किया। सीरत कमेटी अध्यक्ष मोहम्मद साबिर सेठ, पेपा पहलवान, इरशाद खान, सुन्नी सीरत कमेटी अध्यक्ष विलायत मोहम्मद खान सहित अन्य मौजूद थे।



Source link