Narayan ahead of election expenses, figure reached 10 lakh 73 thousand 449 | चुनावी खर्च में नारायण से आगे उत्तम, आंकड़ा पहुंचा 10 लाख 73 हजार 449 पर

Narayan ahead of election expenses, figure reached 10 lakh 73 thousand 449 | चुनावी खर्च में नारायण से आगे उत्तम, आंकड़ा पहुंचा 10 लाख 73 हजार 449 पर


खंडवा2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मांधाता विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में खर्च के मामले में इस बार कांग्रेस प्रत्याशी उत्तमपाल सिंह भाजपा उम्मीदवार नारायण पटेल से आगे निकल गए हैं। उत्तम पाल की अब तक 10 लाख 73 हजार 449 रुपए खर्च की जानकारी मंगलवार को बैठक में सामने आई, जबकि पटेल ने अब तक तक 10 लाख 18 हजार 638 रुपए ही खर्च किए। वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों में जितेंद्र सिंह 2 लाख 554 रुपए खर्च किए। बसपा प्रत्याशी जितेंद्र बांसिन्दे 91 हजार 342 रुपए, निर्दलीय अकरम खान 19 हजार 210 रुपए, अनार सिंह 94 हजार 320, गजराज सिंह 10 हजार रुपए, शेख जाकिर ने 28 हजार 400 रुपए खर्च किए हैं।



Source link