खंडवा13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इस बार कोविड-19 संक्रमण को देखते हुए ऐसे मतदाता जो मतदान केंद्र तक जाने में असमर्थ हैं, उनके घर पहुंचकर डाक मतपत्र से मतदान कराया जा रहा है। नेपानगर विधानसभा में ऐसे 738 मतदाता हैं, जिनकी उम्र 80 साल से अधिक है, दिव्यांग हैं या कोरोना संक्रमित हैं। पहले दिन 70 फीसदी मतदान हुआ था। दूसरे दिन मंगलवार को भी मतदान दलों ने घर-घर पहुंचकर मतदान कराया। इसके लिए 40 दल बनाए गए हैं। सहायक रिटर्निंग अधिकारी सुंदरलाल ठाकुर ने बताया जिन मतदान दलों के पास सिर्फ 20-20 मतदाता थे, वहां पहले दिन ही मतदान करा लिया गया है। जबकि 20 से अधिक मतदाता वाले क्षेत्रों में बुधवार को भी मतदान होगा।