खंडवा8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- सुरक्षा व वेतन भुगतान की मांग को लेकर शिकायत की
गरीबों के राशन की कालाबाजारी करने के मामले में जेल जा चुके परिवहनकर्ता असलम चौहान ने पीडीएस के राशन का परिवहन करने वाले करीब 40 मजदूरों को चार महीने की मजदूरी नहीं चुकाई। मजदूरी मांगने पर उन्हें धमकाया भी। मजदूरों ने असलम की शिकायत एसपी कार्यालय में कर वेतन दिलवाने का निवेदन किया। शिकायतकर्ता अजय कनाड़े, शुभम कनाड़े, सिकंदर ढाकसे, सतीश मोहे, राजकुमार, तिलोक, गोपीचंद सहित अन्य ने बताया वे सेंट्रल वेयर हाउस से जिले की कंट्रोल दुकानों तक पीडीएस का राशन पहुंचाने का काम असलम चौहान के लिए करते हैं। उसके द्वारा अप्रैल से जुलाई महीने तक की मजदूरी हमें नहीं दी गई, मांगने पर उसके द्वारा मना किया जा रहा है। 24 अक्टूबर को जब उसे फोन लगाकर मजदूरी मांगी गई तो उसके द्वारा धमकाया गया कि वे उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकते। मजदूरों ने शिकायती आवेदन में मांग की है कि उन्हें वेतन के साथ सुरक्षा भी दी जाए।