राणापुर32 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- जर्जर हो रही थी सड़क जिससे लोगों को हो रही परेशानी, एक माह में बनकर होगी तैयार
नगर के व्यस्ततम व्यापारिक केंद्र एमजी रोड़ पर नई सड़क निर्माण कार्य मंगलवार को शुरू हुआ। पुराना बस स्टैंड से पुराना अस्पताल तिराहे तक डामर की बनी पुरानी सड़क को जेसीबी से उखाड़ा गया। इसके बाद लेवलिंग कर सीमेंट-कांक्रीट की सड़क बनाई जाएगी। करीब एक माह में यह सड़क बनकर तैयार हो जाने की संभावना है।
एमजी रोड की सड़क की हालत अत्यंत जर्जर हो चुकी थी। बड़े-बड़े गड्ढों से पटी सड़क पर आवागमन बहुत कठिन हो गया था। नप अध्यक्ष सुनीता गोविंद अजनार लगातार इसके नवीनीकरण के लिए प्रयास कर रहीं थी।
पुराना अस्पताल से शिवाजी चौक तक सीमेंटेड सड़क निर्माण की नगर परिषद ने स्वीकृति दी थी। दो हिस्सों में बनाई जाना थी। शिवाजी चौक से ओमप्रकाश जैन के घर तक के हिस्से की सड़क 240 मीटर की गत माह बन चुकी है। बचे हुए हिस्से में पहले नप ने नल कनेक्शन देने का काम करवाया। अब सड़क का काम शुरू किया गया है।
ऐसी होगी सड़क : 270 मीटर लंबी, 9 मीटर चौड़ी और मोटाई होगी 250 मिमी
ओमप्रकाश जैन के घर से लेकर पुराना अस्पताल तिराहे तक सड़क बनाई जा रही है। कुल लंबाई 270 मीटर होगी। चौड़ाई एवरेज 9 मीटर रहेगी। चौराहे पर चौड़ाई 18 मीटर हो जाएगी। सड़क की मोटाई 250 मिमी होगी। अनुमानित लागत 27 लाख 55 हजार रुपए है। इसे बनाने के लिए 4 महीने की समयावधि दी गई है।
ठेकेदार का दावा है, 30 दिन में काम पूरा कर लेंगे। सड़क निर्माण में सीसी पेवमेंट क्वालिटी कांक्रीट (पीक्यूसी) विथ डोवेल बार एंड डाई बार तकनीक का उपयोग किया जाएगा। यह लेटेस्ट तकनीक वर्तमान में हाईवे बनाने में उपयोग की जाती है। सीएमओ वीके बारचे ने एमजी रोड़ के रहवासियों से सड़क निर्माण के दौरान सहयोग की अपील की है। उन्होंने इस लोगों व दुकानदारों से सड़क पर रखा सामान हटाने को कहा है। विकास के प्रयास कर रहे हैं ।
आगे अभी ओर भी विकास कार्य शुरू होंगे
नगर परिषद नगर के विकास के लिए सतत लगी हुई है। आने वाले दिनों में नगर की सूरत बदलने वाले अनेक विकास कार्य शुरू होने वाले हैं।
-सुनीता गोविंद अजनार, अध्यक्ष, नप राणापुर