SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2020 में रिकॉर्ड स्कोर बनाया, बेबस दिल्ली देखती रह गई

SRH vs DC: सनराइजर्स हैदराबाद ने IPL 2020 में रिकॉर्ड स्कोर बनाया, बेबस दिल्ली देखती रह गई


सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2020 दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 219 रन बनाए.

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 2 विकेट पर 219 रन बनाए. यह आईपीएल 2020 में उसका सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल 2020 में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिल्टस (228 रन) के ही नाम है.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    October 27, 2020, 9:15 PM IST

नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) में मंगलवार को दिल्ली कैपिटल्स का धुआं निकाल दिया. उसने करो या मरो के इस मुकाबले में पहले बैटिंग करते हुए 2 विकेट पर 219 रन ठोक दिए. यह आईपीएल 2020 में हैदराबाद का सबसे बड़ा स्कोर है. आईपीएल 2020 में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिल्टस के ही नाम है. उसने तीन अक्टूबर को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 4 विकेट पर 228 रन बनाए थे.

आईपीएल 2020 में मंगलवार को सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स (SRH vs DC) से हुआ. हैदराबाद का यह 12वां मैच है. उसने शुरुआती 11 मैचों में महज 4 जीते हैं. इस मुकाबले से पहले उसके सिर्फ 8 अंक थे. प्लेऑफ की उम्मीद बनाए रखने के लिए उसे अपने अंतिम तीनों मुकाबले जीतने हैं. अब कप्तान डेविड वॉर्नर से बेहतर यह बात कौन समझता. उन्होंने साथी ओपनर ऋद्धिमान साहा के साथ मिलकर शुरू से ही दिल्ली के गेंदबाजों पर हमला बोल दिया. यही वजह थी कि जब हैदराबाद की पारी 20 ओवर के बाद थमी तो उसका स्कोर 219 रन हो चुका था.

हैदराबाद ने शुरुआती से ही तूफानी प्रदश्रन किया. उसने पहले दो ओवर में हैदराबाद ने 20 रन बनाए. इनमें साहा के तीन चौके शामिल थे. इसके बाद डेविड वॉर्नर का तूफान देखने को मिला. उन्होंने तीसरे ओवर में अश्विन को छक्का लगाया. फिर चौथे ओवर में एनरिक नोर्किया को दो चौके जड़ दिए. कुछ देर बाद वॉर्नर के नाम के आगे 50 का स्कोर दिख रहा था, जो सिर्फ 25 गेंद पर बने थे.बर्थडे बॉय डेविड वॉर्नर ने साहा के साथ मिलकर 6 ओवर के पावरप्ले में बिना विकेट खोए 77 रन बनाए. यह आईपीएल 2020 में पावरप्ले में सबसे अधिक रन का रिकॉर्ड है. इससे पहले यह रिकॉर्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम था. उसने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक विकेट पर 69 रन बनाए थे.

डेविड वॉर्नर और साहा ने मैच में 8.4 ओवर में 100 रन की साझेदारी की. इसके थोड़ी देर बाद वॉर्नर, अश्विन की गेंद पर अक्षर पटेल को कैच थमा बैठे. वे 34 गेंद पर 66 रन बनाकर आउट हुए. जब वे आउट हुए तब टीम का स्कोर 107 रन था. डेविड वॉर्नर के आउट होने के बावजूद ऋद्धिमान साहा के अंदाज में कोई फर्क नहीं पड़ा. उन्होंने एक-एक कर सारे गेंदबाजों की ठुकाई की. वे जब 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर आउट हुए तो टीम का स्कोर 170 रन पहुंच चुका था. ऋद्धिमान साहा ने 45 गेंद पर 87 रन की पारी खेली और 12 चौके व 2 छक्के उड़ाए.

डेविड वॉर्नर और ऋद्धिमान साहा के आउट होने के बाद मनीष पांडे और केन विलियम्सन ने मोर्चा संभाला. मनीष ने 31 गेंद पर 44 रन बनाए. विलियम्सन ने 10 गेंद पर 11 रन बनाए. दिल्ली की ओर से एनरिक नोर्किया और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिया. टीम के स्टार गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने इस मैच में 54 रन लुटा दिए.





Source link