There is no need of a car if there is a bike in Bhind, because 5 to 6 people sitting on a bike | भिंड में बाइक है तो कार की जरूरत नहीं, क्योंकि एक बाइक पर बैठ रहे 5 से 6 लोग

There is no need of a car if there is a bike in Bhind, because 5 to 6 people sitting on a bike | भिंड में बाइक है तो कार की जरूरत नहीं, क्योंकि एक बाइक पर बैठ रहे 5 से 6 लोग


भिंड12 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शहर में आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर न तो पुलिस सजग है और न ही आम लोग। सड़कों पर फर्राटे भरते ओवरलोड वाहन जरा सी चूक के बाद मौत का कारण बन सकती हैं। लेकिन लोग ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर खुद से मौत के मुंह में समाने को आतुर हैं। बाइक सवारों के मामले में तो स्थिति और भी बुरी है। आलम यह है कि एक ही बाइक पर तीन से छह लोग बैठकर सड़कों पर फर्राटे भरते देखे जा सकते हैं। हमने मंगलवार को शहर की प्रमुख सड़कों पर जाकर स्थिति देखी। हर जगह हालात बेहद खराब दिखे।

पुलिस की सख्ती तो दूर पुलिस के जवान भी खुलेआम कानून तोड़ते दिखाई दिए। लश्कर रोड पर मंगलवार दोपहर 2.27 बजे तीन पुलिसकर्मी एक ही बाइक पर बिना हेलमेट के चलते हुए दिखाई दिए। इसलिए हमें कहना पड़ रहा है कि अगर आपके पास बाइक है तो भिंड में कार की कोई जरूरत नहीं। क्योंकि बाइक ही कार का काम चला देगी। बस जोखिम की कोई गारंटी नहीं है।



Source link