MG मोटर इंडिया और Tata पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने नागपुर में पहला सुपरफास्ट चार्जिंग EV स्टेशन शुरू किया. (सांकेतिक फोटो)
MG मोटर इंडिया और टाटा पावर कारपोरेशन (Tata Power Corporation) के बीच देशभर में 50 किलोवाट के DC सुपरफ़ास्ट चार्जिंग स्टेशन (Superfast charging station) लगाने के लिए करार हुआ है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 29, 2020, 2:05 PM IST
EV व्हीकल को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया चार्जिंग स्टेशन
MG मोटर इंडिया के मुख्य कमर्शियल ऑफिसर गौरव गुप्ता कहते हैं कि नागपुर में EV चार्जिंग इकोसिस्टम को और मजबूत करते हुए, साझेदारी का उद्देश्य ग्राहकों को क्लीनर और शानदार गतिशीलता समाधानों को अपनाने के लिए एक मजबूत चार्जिंग इकोसिस्टम प्रदान करना है. आगे उन्होंने कहा कि हमें भरोसा है कि यह बेहतर EV अपनाने का मार्ग प्रशस्त करेगा. उन्होंने यह भी कहा कि रेनेवेबल ऊर्जा के क्षेत्र में प्रसिद्ध टाटा पावर के साथ हम एक अलग तालमेल बनाएंगे, ऐसा हमें भरोसा है.
यह भी पढ़ें: देशभर में 15 करोड़ यूजर्स वाले आरोग्य सेतु ऐप की सच्चाई आई सामने, सरकार ने दिया ये जवाबजल्द अन्य शहरों में भी शुरू होंगे EV चार्जिंग स्टेशन
टाटा पावर के न्यू बिज़नेस सर्विस चीफ राजेश नाइक कहते हैं कि पहले से ज्यादा अब बिजनेस को उद्देश्य के साथ काम करना होता है. इनमें एक यह है कि हम अपने वातावरण की सुरक्षा करने की ज़िम्मेदारी लें. हम सस्टेनेबल एनर्जी सोल्यूशन को लेकर समर्पित हैं. MG मोटर के साथ हमारा सहयोग भारत में EV माइग्रेशन के लिए प्रोत्साहन जोड़ने के हमारे कमिटमेंट को दर्शाता है. नागपुर का पहला सुपरफ़ास्ट चार्जिंग EV स्टेशन अभी शुरुआत है और हम इस रोमांचक बदलाव के लिए और शहरों को जल्दी से जोड़ने के लिए तत्पर हैं.
MG मोटर इंडिया की नई दिल्ली-एनसीआर, मुंबई, अहमदाबाद, बेंगलुरु, और हैदराबाद जैसे पांच शहरों में इसी तरह के चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना हैं. दूसरी ओर, टाटा पावर ने EZ चार्ज ब्रांड के तहत 24 अलग-अलग शहरों में 200 से अधिक चार्जिंग पॉइंट्स के साथ एक EV चार्जिंग इकोसिस्टम की स्थापना करने की योजना है.