बाणगंगा (Banganga) थाना इलाके में लवकुश चौराहे पर एक पेड़ से लटक कर युवक-युवती ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है. इंदौर के ही लसूड़िया थाना इलाके से बीते 24 घंटे पूर्व से दोनों गायब थे. युवती के परिजनों ने लसूड़िया थाने में अपहरण (Kidnaping) का प्रकरण दर्ज कराया था.
बाणगंगा (Banganga) थाना इलाके में लवकुश चौराहे पर एक पेड़ से लटक कर युवक-युवती ने आत्महत्या (Suicide) कर ली है. इंदौर के ही लसूड़िया थाना इलाके से बीते 24 घंटे पूर्व से दोनों गायब थे. युवती के परिजनों ने लसूड़िया थाने में अपहरण (Kidnaping) का प्रकरण दर्ज कराया था.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 29, 2020, 6:02 PM IST
सुबह के वक़्त सफाई के लिए निकले निगमकर्मियों ने पेड़ पर लटके शव देखते ही पुलिस को सूचना दी थी, पुलिस अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल शुरू की. मौके पर पहुंचे फॉरेंसिक अधिकारियों ने भी जांच की, जानकारी मिली है कि युवती और युवक दोनों ही निपानिया इलाके में रहते थे. पूर्व से ही एक दूसरे से परिचित थे,आशंका है कि दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. बुधवार दोपहर से ही दोनों घर से गायब थे. युवती के परिजनों की शिकायत पर लसूड़िया थाना पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ अपहरण का प्रकरण भी दर्ज किया था. आस पास तलाश भी, लोकिन लड़की का कोई सुराग नहीं मिला था.
उपचुनाव के रण की एक दिलचस्प मुलाकात, क्या हुआ जब मिले दिग्विजय और शिवराज के बेटे?
आज सुबह-सुबह बाणगंगा इलाके में दोनों के पेड़ पर लटके शव मिले. जानकारी मिली है कि युवती नाबालिग थी,. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम करवाकर मामले की जांच शुरू कर दी है. बहरहाल आशंका है की प्रेम के बीच परिजनों की दखलंदाजी की वजह से ही दोनों ने मौत को गले लगाया होगा.सीधी में नाबालिग के हैवानियत
मंगलवार की रात जमोड़ी थाना क्षेत्र में रेप का मामला सामने आया, जहां मेने गेट बंद करने गई एक नाबालिग लड़की के साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया गया. आरोप है कि नाबालिग लड़की का मुंह बंद कर खेत में ले जाया गया, जहां उसके साथ रेप की वारदात की गई. वहीं पीड़िता का शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में आरोपी रामराज साहू पोखरा निवासी के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज किया है.