सूर्यकुमार यादव. (फोटो साभार: mipaltan/Twitter)
मुंबई के सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 43 गेंद पर 79 रन बनाए. इसकी बदौलत मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) को 5 विकेट से हराया. मुंबई इंडियंस इस जीत से आईपीएल 2020 (IPL 2020) के प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है.
- News18Hindi
- Last Updated:
October 29, 2020, 2:58 PM IST
सूर्यकुमार यादव की इस पारी ने देश-विदेश के क्रिकेटरों का ध्यान खींचा. मुंबई इंडियंस के कप्तान कायरन पोलार्ड ने सूर्या की जमकर तारीफ की और यह भी कहा कि टीम इंडिया में जगह ना मिलने से यह खिलाड़ी जरूर निराश हुआ होगा. न्यूजीलैंड के स्कॉट स्टायरिस तो एक और कदम आगे बढ़ गए और सूर्या को विदेश में खेलने का ऑफर जैसा दे गए.
स्कॉट स्टायरिस ने ट्वीट किया, ‘अगर सूर्यकुमार यादव इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना चाह रहे हैं तो विदेश का रुख कर सकते हैं. शायद न्यूजीलैंड भी…’ ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच टॉम मूडी भी सूर्यकुमार यादव के टीम इंडिया में ना चुने जाने पर हैरानी जताई. उन्होंने ट्वीट किया, ‘सीमीत ओवरों (वनडे-टी20) के लिए टीम इंडिया में सूर्यकुमार का ना होना समझ से बाहर है.’
I wonder if Suryakumar Yadav fancies playing International cricket he might move overseas #CoughNZCough
— Scott Styris (@scottbstyris) October 28, 2020
सूर्यकुमार यादव की मैचजिताऊ पारी देखने के बाद भारतीय कोच रवि शास्त्री भी खुद को ना रोक सके. उन्होंने ट्विटर और इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘सूर्य नमस्कार. खुद को मजबूत बनाए रखो और धीरज रखो.’ इससे पहले हरभजन सिंह ने टीम इंडिया में सूर्यकुमार के ना चुने जाने पर गुस्सा जताया था. उन्होंने लिखा था कि पता नहीं टीम इंडिया में चुने जाने के लिए सूर्यकुमार को क्या करना पड़ेगा.