- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Activa ridden Woman Dies In Truck In Brickhedi Area, Husband And Son Serious, Truck Driver Arrested
भोपाल2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
भोपाल में बुधवार को रात एक ट्रक ने एक्टिवा को टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौत हो गई है।
- राजधानी के ईंटखेड़ी इलाके की घटना, पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर ट्रक जब्त किया
ईंटखेड़ी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात को तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा सवार पति-पत्नी और उनके बेटे को चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौत हो गई, जबकि पति व बेटा गंभीर रूप से घायल हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर ट्रक को जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इस्लाम नगर निवासी महेश सैनी इस्लाम नगर चौकी के सामने किराने की दुकान संचालित करते हैं। बुधवार की शाम महेश अपनी पत्नी 32 वर्षीय निर्मला सैनी व 13 वर्षीय बेटे गौरव के साथ भोपाल आए थे। यहां से करीब सात बजे अपने घर इस्लामपुरा के लिए जा रहे थे। बीच रास्ते में लीलावली अस्पताल के पास हाईवे पर तेज रफ्तार में निकल रहे ट्रक ने एक्टिवा को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में निर्मला ट्रक के पहिए के नीचे आए गई, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि महेश व गौरव को कंधे, पीठ समेत शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट लगी है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है।