Case of Banganga police station area: young woman hanged herself to death | इंदाैर में सर्विस रोड पर पेड़ से लटके मिले युवक-युवती, लड़की ने अपने दुपट्‌टे से तो लड़के ने गमछे से बनाया फंदा

Case of Banganga police station area: young woman hanged herself to death | इंदाैर में सर्विस रोड पर पेड़ से लटके मिले युवक-युवती, लड़की ने अपने दुपट्‌टे से तो लड़के ने गमछे से बनाया फंदा


इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दोनों ने अलग-अलग फंदे पर लटककर जान दी।

  • बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहा के पास सर्विस रोड पर लटके हुए थे दोनों

बाणगंगा थाना क्षेत्र के लवकुश चौराहा के पास सर्विस रोड गुरुवार सुबह एक युवक-युवती पेड़ पर फंदे से लटके मिले। राहगीराें की सूचना के बाद बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने दाेनाें काे फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। पुलिस के अनुसार युवक ने जहां गमछे से फांदा बनाया। वहीं, युवती अपने दुपट्‌टे से लटकी मिली।

पुलिस के अनुसार सुबह निगम के सफाईकर्मियों ने सूचना दी थी कि लवकुश चौराहा के पास सर्विस रोड एक युवक-युवती फंसे से लटके हुए हैं। इस पर टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। युवक के पास से एक पैन कार्ड मिला है जिसमें उसका नाम दिलीप पवार लिखा हुआ है। वहीं, लड़की की पहचान दुर्गा के रूप में हुई है। यह निपानिया के पास कृष्ण विहार कॉलोनी में चौकीदारी करता था। लसूडिया पुलिस ने बताया कि बुधवार को ये वहां से कहीं चले गए थे। दिलीप मूलत: बागली देवास तरफ के रहने वाले हैं। प्रारंभिक जांच में प्रेम-प्रसंग में जान देने का मामला नजर आ रहा है।



Source link