Chaturvedi and Vaishnav will be the authorized candidates of Employees Union | चतुर्वेदी और वैष्णव ही होंगे एम्पलाइज यूनियन के अधिकृत प्रत्याशी

Chaturvedi and Vaishnav will be the authorized candidates of Employees Union | चतुर्वेदी और वैष्णव ही होंगे एम्पलाइज यूनियन के अधिकृत प्रत्याशी


रतलामएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

जेसी बैंक चुनाव में वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन के अधिकृत प्रत्याशी सुनील चतुर्वेदी और रंजीता वैष्णव ही रहेंगे। यह फैसला बुधवार रात स्टेशन परिसर स्थित यूनियन कार्यालय में हुई बैठक में लिया गया। इसमें मंडल, शाखा, महिला व युवा समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे। सर्वसम्मति से पूर्व घोषित उम्मीदवारों को ही एम्पलाइज यूनियन का अधिकृत रखने का फैसला लिया गया। इतना ही नहीं मंडल अध्यक्ष एसएस शर्मा, मंडल मंत्री मनोहर सिंह बारठ ने चुनावी पोस्टर का विमोचन कर चुनाव प्रचार का शंखनाद किया। सहायक मंडल मंत्री नरेंद्र सिंह सौलंकी, ह्रदेश पांडे सहित अन्य मौजूद रहे।



Source link